अपने दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की है। पेरिस के एलीसी पैलेस में मैक्रॉन ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। 
इस द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस बयान जारी किया। इसमें पीएम मोदी ने फ्रांस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस के लिए शुभकामनाएं दी। 
कहा कि यह दिवस विश्व में स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे जैसे मूल्यों का प्रतीक है, ये मूल्य दोनों देशों के संबंधों का महत्वपूर्ण आधार है।