भारत के युवाओं में सबसे चर्चित गायक जस्टिन बीबर गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं। वायरस अटैक के बाद उनके चेहरे के एक हिस्से को लकवा (पैरालिसिस) मार गया है। इस बीमारी का नाम रामसे हंट (Ramsay Hunt) बताया गया है।
युवाओं के लोकप्रिय गायक जस्टिन बीबर को चेहरे पर लकवा, लोग मांग रहे दुआएं
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इस दौर के लोकप्रिय युवा गायक जस्टिन बीबर के चेहरे पर एक तरफ लकवा मार गया है। भारत में भी वो बहुत लोकप्रिय हैं। यहां उनके शो भी हो चुके हैं। दुनिया भर में लाखों लोग जस्टिन के लिए दुआएं मांग रहे हैं।

जस्टिन बीबर का फाइल फोटो