भारत के युवाओं में सबसे चर्चित गायक जस्टिन बीबर गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं। वायरस अटैक के बाद उनके चेहरे के एक हिस्से को लकवा (पैरालिसिस) मार गया है। इस बीमारी का नाम रामसे हंट (Ramsay Hunt) बताया गया है।