रूस को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए तमाम देश उसे स्विफ्ट ग्लोबल इंटरबैंक पेमेंट सिस्टम से बाहर करने की योजना बना रहा है। कई अमेरिकी अखबारों ने इस खबर का जिक्र किया है। स्विफ्ट वो इंटरबैंक पेमेंट सिस्टम है जिसके जरिए कोई भी देश दूसरे देश से व्यापार करने की स्थिति में फटाफट भुगतान कर देता है। इसे एक तेज सुरक्षित सिस्टम माना जाता है। पूरी दुनिया में बिजनेस का लेनदेन इसी स्विफ्ट सिस्टम से होता है।



कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन इस तरह की पहल पर काम कर रहे हैं। हालांकि यह इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि तमाम इन देशों की बड़ी कंपनियां अपना सामान रूस में निर्यात करती हैं। स्विफ्ट सिस्टम से अगर रूस बाहर हुआ तो तमाम बड़ी कंपनियों का भुगतान भी तो रूक जाएगा।