अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में एक भव्य समारोह में अपने महत्वाकांक्षी "वन बिग ब्यूटीफुल बिल" पर हस्ताक्षर कर कानून बना दिया। यह विधेयक टैक्स कटौती और खर्च में बदलावों का एक बड़ा पैकेज है। इसे ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी कानूनी उपलब्धि मानी जा रही है। इस बिल को 4 जुलाई, अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साइन किया गया। सैन्य विमानों की उड़ान और ट्रम्प समर्थकों की मौजूदगी ने इसे एक राजनीतिक रैली का रूप दे दिया।


ट्रम्प ने बिल जरूर पास करा लिया है लेकिन इससे अमेरिका में नई राजनीति का रास्ता खुलने जा रहा है। टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि अगर बिल पास हुआ तो वो अपनी अमेरिका पार्टी खड़ी करेंगे और प्राइमरी चुनाव में ट्रम्प की रणनीति को ध्वस्त कर देंगे। ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी में भी इस बिल का विरोध करने वाले लोग हैं। आपत्ति करने वालों का कहना है कि इससे अमेरिका पर कर्ज का बोझ बढ़ जाएगा।