क़ुवैत की सरकार ने कहा है कि वह नूपुर विवाद के दौरान क़ुवैत में प्रदर्शन करने वाले प्रवासी नागरिकों पर कार्रवाई करेगी। क़ुवैत सरकार ने कहा है कि जिन प्रवासियों ने बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर साहब पर टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन किया था उन्हें उनके देश भेजा जाएगा। बता दें कि नूपुर शर्मा के खिलाफ बांग्लादेश और कई अन्य इसलामिक मुल्कों में जोरदार प्रदर्शन हुए थे।
नूपुर विवाद: प्रदर्शन करने वाले प्रवासियों को वापस भेजेगा क़ुवैत
- दुनिया
- |
- 13 Jun, 2022
नूपुर शर्मा विवाद के दौरान क़ुवैत में काम कर रहे प्रवासी नागरिकों पर वहां की सरकार क्यों सख़्त हो गई है?

क़ुवैत में काम कर रहे प्रवासी नागरिक भी वहां सड़कों पर उतरे थे और उन्होंने नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
क़ुवैत के फाहाहील शहर में हुए ऐसे ही प्रदर्शन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें बड़ी संख्या में लोग जमा थे और इस दौरान लोगों को नारेबाजी करते हुए देखा गया था।