रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के उन प्रयासों पर हमला किया है, जिनमें भारत और चीन जैसे देशों पर दबाव डाला जा रहा है कि वे मास्को के साथ ऊर्जा संबंध तोड़ दें। पुतिन ने चेतावनी दी कि रूस के व्यापारिक साझेदारों पर लगाए जाने वाले उच्च टैरिफ वैश्विक अर्थव्यवस्था पर उल्टा असर डाल सकते हैं, जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को ही झटका लगेगा। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत कभी किसी के आगे सिर झुकाने वाला देश नहीं है और पीएम मोदी खुद कभी ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जो राष्ट्रीय हितों के विरुद्ध हो।
अमेरिका का टैरिफ बैकफायर करेगा, भारत कभी अपमान नहीं सहेगा: पुतिन
- दुनिया
- |
- 3 Oct, 2025
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी टैरिफ नीतियों पर तीखा हमला बोला और कहा कि भारत कभी अपमान स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि पीएम मोदी ऐसा कदम नहीं उठाएंगे।

ट्रंप को टैरिफ का दाँव उल्टा पड़ रहा? भारत को रूस की बड़ी तेल छूट- रिपोर्ट
इस बीच, पुतिन ने अपनी सरकार को भारत के साथ व्यापार असंतुलन को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने दिसंबर की शुरुआत में भारत यात्रा को लेकर उत्सुकता जताई और कहा कि रूस अधिक कृषि उत्पादों व दवाओं का आयात बढ़ाकर इस असंतुलन को संतुलित करेगा। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर रूसी तेल खरीद के कारण 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने के संदर्भ में आया है, जो यूक्रेन युद्ध में रूस की फंडिंग रोकने का प्रयास माना जा रहा है।