ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद दुनिया भर के आम व खास लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। महारानी की सेहत को लेकर ब्रिटेन के लोग बेहद फिक्रमंद थे और जब उनके निधन की खबर आई तो वे बेहद दुखी हो गए। महारानी वक्त-वक्त पर दुनिया के तमाम बड़े नेताओं से मिलती रहती थीं। आइए, महारानी को याद करते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ तस्वीरों के जरिए।