ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन क्या फिर से प्रधानमंत्री पद की रेस में होंगे? डेढ़ महीने पहले तक यानी लिज़ ट्रस के पीएम बनने से पहले तक जॉनसन ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे। लेकिन उन्हें कई वजहों से इस्तीफा देना पड़ा था। अब टाइम्स ऑफ़ लंदन ने एक रिपोर्ट में कहा है कि बोरिस जॉनसन के कंजर्वेटिव पार्टी नेता के तौर पर उम्मीदवार होने की संभावना है।
क्या बोरिस जॉनसन फिर से ब्रिटिश पीएम की रेस में?
- दुनिया
- |
- 20 Oct, 2022
ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? यह सवाल तो लिज़ ट्रस के इस्तीफ़े की घोषणा के पहले से ही चल रहा था, लेकिन अब घोषणा के बाद बोरिस जॉनसन का नाम क्यों सामने आ रहा है?

इससे पहले जुलाई महीने में बोरिस जॉनसन को तब इस्तीफा देना पड़ा था जब उनकी कैबिनेट के कई मंत्रियों, सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद उन्हें भी पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।