ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन क्या फिर से प्रधानमंत्री पद की रेस में होंगे? डेढ़ महीने पहले तक यानी लिज़ ट्रस के पीएम बनने से पहले तक जॉनसन ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे। लेकिन उन्हें कई वजहों से इस्तीफा देना पड़ा था। अब टाइम्स ऑफ़ लंदन ने एक रिपोर्ट में कहा है कि बोरिस जॉनसन के कंजर्वेटिव पार्टी नेता के तौर पर उम्मीदवार होने की संभावना है।