ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने बुधवार को रिपोर्ट दी कि रूस गुप्त रूप से भारत से संवेदनशील सामान खरीद रहा है। रूस अपने युद्ध प्रयासों के लिए इन सामानों को देश में बनाने की सुविधाओं की खोज कर रहा है। एफटी ने यह रिपोर्ट रूस सरकार के लीक हुए पत्रों और पश्चिमी अधिकारियों के हवाले से दी है।