लगता है कि कोरोना की वैक्सीन के लिए इस साल के आख़िर तक इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार रूस 12 अगस्त तक वैक्सीन तैयार कर लेगा। 'ब्लूमबर्ग' की एक रिपोर्ट के अनुसार रूस 10-12 अगस्त तक इस वैक्सीन को रजिस्टर करने की तैयारी कर रहा है। नियामकों द्वारा रजिस्टर करने के तीन से सात दिन के अंदर आम लोगों के लिए इस वैक्सीन को उपलब्ध कराने की मंजूरी दी जा सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन होगी जो लोगों के लिए उपलब्ध होगी। लेकिन सवाल है कि एकाएक रूस की वैक्सीन इतनी जल्दी कैसे तैयार हो गई जब ऑक्सफ़ोर्ड और अमेरिका की मॉडर्ना की वैक्सीन इस मामले में सबसे आगे चल रही थीं? इन दोनों की वैक्सीन इस साल के आख़िर तक आने की उम्मीद जताई जाती रही है।
रिपोर्ट में दावा, रूस की कोरोना वैक्सीन 12 अगस्त तक ही तैयार हो जाएगी
- दुनिया
- |
- 30 Jul, 2020
लगता है कि कोरोना की वैक्सीन के लिए इस साल के आख़िर तक इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार रूस 12 अगस्त तक वैक्सीन तैयार कर लेगा।
