हसीना ने आरोप लगाया कि "हथियारबंद प्रदर्शनकारियों को गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) की ओर निर्देशित किया गया था। अगर सुरक्षा गार्डों ने गोलीबारी की होती, तो कई लोगों की जान चली जाती। यह 25-30 मिनट का मामला था, और मुझे वहां से जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। मैंने बताया चाहे कुछ भी हो जाए, उन्हें गोली नहीं चलानी चाहिए।''
नजदीक आता पाकिस्तानः बांग्लादेश ने उस नियम को हटा दिया है जिसके तहत पाकिस्तानियों को वहां यात्रा करने के लिए वीजा प्राप्त करने के लिए 'अनापत्ति मंजूरी' (एनओसी) की आवश्यकता होती है। यह ढाका में अंतरिम सरकार द्वारा इस्लामाबाद के साथ तालमेल बिठाने का नवीनतम उदाहरण है। क्या यह भारत के लिए अच्छा संकेत है?