अमेरिका में एक बार फिर जबरदस्त फायरिंग हुई है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। फायरिंग उस वक्त हुई, जब अमेरिका की आजादी वाले दिन के मौके पर परेड निकाली जा रही थी। हाइलैंड पार्क के शिकागो उपनगर में हो रही इस परेड के दौरान एक बेहद ताकतवर राइफल से छत से गोलियां चलाई गई। इस फायरिंग में 36 लोग घायल हो गए।