अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फ़ैसले में गर्भपात का अधिकार देने वाले ऐतिहासिक 'रो बनाम वेड' मामले को उलट दिया और इसके साथ ही अमेरिका के कई राज्यों ने गर्भपात पर प्रतिबंध लगा दिया। 'रो बनाम वेड' फ़ैसला पलटने से गर्भपात के अधिकार का सवाल अब राज्य सरकारों पर निर्भर करता है। यानी वहाँ के राज्य अपने हिसाब से गर्भपात पर नियम बना सकते हैं। यही वजह है कि कम से कम 6 राज्यों ने गर्भपात को प्रतिबंधित भी कर दिया है। कई और राज्यों में अगले कुछ दिनों में ही ऐसा किए जाने की संभावना है।