दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के एक प्रमुख बाजार में भगदड़ में कम से कम 151 लोगों की मौत हो गई और 150 घायल हो गए। यह घटना शनिवार देर रात सेंट्रल ड्रिस्ट्रिकट इटावन में हुई, जहां सैकड़ों दुकानें और पार्टी स्थल हैं। यहां पर लोग हैलोवीन के लिए भारी तादाद में जमा हुए थे। मरने वालों में कई विदेशी भी हैं। जिनमें ईरान, उज्बेकिस्तान, चीन और नॉर्वे के लोग शामिल हैं।