श्रीलंका में सरकार के सभी 26 मंत्रियों के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने विपक्ष के नेताओं से सरकार में शामिल होने की अपील की है। राष्ट्रपति ने कुछ नए मंत्रियों को भी नियुक्त किया है। श्रीलंका में रविवार रात को सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री के पद पर बने हुए हैं।