श्रीलंका में एक बार फिर हालात खराब हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया है और इसके बाद राजपक्षे आवास छोड़कर भाग गए हैं। बता दें कि श्रीलंका में बीते कई महीनों से पेट्रोल-डीजल की कमी सहित कई बुनियादी मसलों को लेकर लोग सड़क पर हैं और वहां अच्छा खासा बवाल हो चुका है। जरूरी चीजों की जबरदस्त किल्लत है और भयंकर महंगाई से परेशान श्रीलंका की अवाम का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा है।