श्रीलंका में इन दिनों तेल का संकट बेहद गहरा गया है और इसे लेकर देश में जबरदस्त प्रदर्शन होने लगे हैं। इसके साथ ही श्रीलंका जबरदस्त आर्थिक संकट का भी सामना कर रहा है। बिजली न होने की वजह से कई इलाकों में अंधेरा छा गया है और जरूरी सामानों की किल्लत हो गई है। कुकिंग गैस की सप्लाई भी बेहद कम है और इन सब वजहों से लोग परेशान हैं। यह मुल्क़ डॉलर की कमी से भी जूझ रहा है।