श्रीलंका में इन दिनों तेल का संकट बेहद गहरा गया है और इसे लेकर देश में जबरदस्त प्रदर्शन होने लगे हैं। इसके साथ ही श्रीलंका जबरदस्त आर्थिक संकट का भी सामना कर रहा है। बिजली न होने की वजह से कई इलाकों में अंधेरा छा गया है और जरूरी सामानों की किल्लत हो गई है। कुकिंग गैस की सप्लाई भी बेहद कम है और इन सब वजहों से लोग परेशान हैं। यह मुल्क़ डॉलर की कमी से भी जूझ रहा है।
श्रीलंका: ईंधन का जबरदस्त संकट, पेट्रोल पंपों पर फौज़ तैनात
- दुनिया
- |
- 23 Mar, 2022
कई पेट्रोल पंपों पर लोगों को डीजल और पेट्रोल खरीदने के लिए रात भर लाइनों में लगना पड़ रहा है। कागज ना होने की वजह से स्कूलों में परीक्षाओं को भी रद्द करना पड़ा है।

हालात इस कदर खराब हैं कि सरकार ने फौज़ को पेट्रोल पंपों पर तैनात कर दिया है। दिक्कतों से जूझ रहे लोग सोमवार को कोलंबो में सड़कों पर उतर आए और जाम लगा दिया। इन लोगों को मिट्टी का तेल नहीं मिल पा रहा था।
पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं और लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है। पेट्रोल लेने के लिए लगी कतार में तीन बुजुर्गों की भी मौत हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि कई पेट्रोल पंपों पर लोगों को डीजल और पेट्रोल खरीदने के लिए रात भर लाइनों में लगना पड़ रहा है। कागज ना होने की वजह से स्कूलों में परीक्षाओं को भी रद्द करना पड़ा है।