पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं। ईंधन के लिए लोग लंबी कतारों में लगे हैं और बिजली की कमी के कारण लंबे पावर कट झेलने को मजबूर हैं। भयंकर आर्थिक संकट की वजह से लोग परेशान हैं और गुस्से में भी हैं।
श्रीलंका: बदतर हालात, न दवाएं हैं, न बिजली, महंगाई बेकाबू
- दुनिया
- |
- 30 Mar, 2022
श्रीलंका की हुकूमत हालात को संभालने में नाकामयाब रही है और अगर हालात कुछ दिन और ऐसे ही चले तो लोग सरकार के खिलाफ जबरदस्त विद्रोह कर सकते हैं।

दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हालात की वजह से ही श्रीलंका में पेट्रोल पंपों पर फौज को तैनात करना पड़ा है। जरूरी सामानों की जबरदस्त किल्लत है और डॉलर व विदेशी मुद्रा का भी भयंकर संकट है।
इस वजह से लोग लगातार भारतीय राज्य तमिलनाडु आने को मजबूर हैं।
तमाम सामान इस कदर महंगे हो गए हैं कि लोगों के लिए इन्हें खरीदना मुश्किल हो गया है।