कोरोना महामारी ख़त्म नहीं हो रही है तो फिर लॉकडाउन कैसे हटाया जाए? स्कूल, होटल, रेस्तराँ और कार्यालय कैसे खोले जाएँ? कुछ अमेरिकी नेता स्वीडन से यही सीख लेने की कोशिश में हैं। वे दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम जैसे उन देशों से सीख नहीं ले रहे हैं जिन्होंने कोरोना पर अच्छी तरह काबू पा लिया है, बल्कि स्वीडन से सीख लेने की कोशिश में हैं जहाँ न तो कोरोना वायरस नियंत्रित है और न ही मृत्यु दर कम है। आख़िर ऐसा क्यों? स्वीडन में ऐसी क्या ख़ास बात है?
कोरोना संकट के बाद भी स्वीडन ने क्यों नहीं किया लॉकडाउन?
- दुनिया
- |
- 16 May, 2020
कुछ लोग स्वीडन मॉडल से सीख लेने की कोशिश में हैं जहाँ न तो कोरोना वायरस नियंत्रित है और न ही मृत्यु दर कम है। आख़िर ऐसा क्यों? स्वीडन में ऐसी क्या ख़ास बात है?

प्रतीकात्मक तसवीर
तो आइए, आपको बताते हैं कि स्वीडन की कौन सी ख़ूबी अमेरिका ही नहीं, दुनिया के दूसरे देश भी अपनाना चाहेंगे।