loader

अफ़ग़ानिस्तान : अफ़ग़ान सिखों-हिन्दुओं को तालिबान ने दिया सुरक्षा का भरोसा

तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के हिन्दुओं और सिखों को उनकी हिफ़ाजत को लेकर आश्वस्त किया है और कहा है कि वे देश छोड़ कर न जाएं। 

तालिबान के स्थानीय कमान्डर ने सोमवार को काबुल के गुरुद्वारा 'करते परवान' जाकर सिखों और हिन्दुओं से मुलाक़ात की है।

रविवार को काबुल पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद मची अफरातफरी में देश के इस सूक्ष्म अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत ही चिंतित हो गए।

ख़ास ख़बरें

सिख समुदाय के क़रीब 120 परिवारों के लोग अपना घर बार छोड़ कर भागे और गुरुद्वारा पहुँच गए। 

अफ़ग़ान संसद के सदस्य नरेंदर पाल सिंह ने 'हिन्दुस्तान टाइम्स' को फ़ोन पर कहा, 

सौ से ज़्यादा सिख परिवार गुरुद्वारे में चले आए। हालांकि हम यहाँ सुरक्षित हैं, पर भविष्य को लेकर बहुत ही चिंतित हैं। हमें यहाँ से निकाल कर बाहर ले जाने के लिए कोई उड़ान नहीं है, कोई व्यवस्था नहीं है।


नरेंदर पाल सिंह, सांसद, अफ़ग़ानिस्तान

नरेंदर पाल सिंह के पिता अवतार सिंह खालसा भी अफ़ग़ानिस्तान के सांसद थे और सिख समुदाय के बड़े नेता थे। 

अवतार सिंह खालसा की हत्या एक आत्मघाती हमले में 2018 में जलालाबाद में कर दी गई थी। 

काबुल के सिख समुदाय ने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में लोग कह रहे हैं, "अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति बहुत ही नाजुक है। हमें नहीं पता कि आगे क्या होगा। हम कनाडा और अमेरिका के सिखों से अपील करते हैं कि वे हमें यहाँ से निकाल ले जाएं। "

अफ़ग़ानिस्तान से दिल्ली आए हुए सिख हीरा सिंह ने कहा,

मैं अफ़ग़ानिस्तान में रहने वाले अपने समुदाय के लोगों के संपर्क में हूं, लेकिन बीते दो दिनों से यह संपर्क टूट गया है। वे हमारा फ़ोन रिसीव नहीं कर रहे हैं, मुझे चिंता हो रही है।


हीरा सिंह, अफ़ग़ानिस्तान से दिल्ली आए हुए सिख

सिखों की स्थिति पर चिंता

उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के लोग जलालाबाद से 150 किलोमीटर चल कर काबुल पहुँचे हैं। वे अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब और सिख धर्म से जुड़ी दूसरी चीजें भी साथ लेकर चल रहे हैं।

दिल्ली के सिखों ने इस पर चिंता जताई है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वे काबुल के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों के संपर्क में हैं।

taliban assure afghan sikhs, afghan hindus of security - Satya Hindi
अफ़ग़ानिस्तान में सिख समुदाय के लोगsikhs24

सिरसा के मुताबिक़, जलालाबाद और ग़ज़नी से लगभग 350 सिख काबुल आए हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि तालिबान के स्थानीय नेताओं ने काबुल गुरुद्वारे जाकर इन सिखों से मुलाक़ात की है और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है, जिससे उम्मीद की जाती है कि वे वहां महफूज हैं। 

दूसरी ओर मानवीय सहायता देने के लिए बने संगठन सिख एड ने कहा है कि वह काबुल के सिखों के संपर्क में है, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें वहाँ से सुरक्षित निकाला जा सकता है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें