अफ़ग़ानिस्तान की हुक़ूमत पर काबिज होने वाला तालिबान अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। शायद इसीलिए, अमेरिका के 68 सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडन से पूछा है कि वे बताएं कि उनके पास इस बात की क्या योजना है तालिबान पाकिस्तान को अस्थिर कर उससे परमाणु हथियार न हासिल कर ले।
अमेरिकी सांसदों को डर, पाक से परमाणु हथियार न हासिल कर ले तालिबान
- दुनिया
- |
- 27 Aug, 2021
अमेरिका के 68 सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडन से पूछा है कि वे बताएं कि उनके पास इस बात की क्या योजना है तालिबान पाकिस्तान को अस्थिर कर उससे परमाणु हथियार न हासिल कर ले।

काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए दो धमाकों में अमेरिकियों के भी मारे जाने के बाद वहां के सांसदों के साथ ही आम लोगों की भी चिंता बढ़ गई है। हालांकि बाइडन ने कहा है कि उनकी सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी लेकिन सांसदों को इस बात का ज़्यादा डर है कि तालिबान पाकिस्तान से परमाणु हथियार हासिल कर सकता है।
इस बीच, तालिबान की ओर से अमेरिकी नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान से निकालने के लिए रखी गई 31 अगस्त की डेडलाइन भी नज़दीक आ रही है।