अफ़ग़ानिस्तान में जल्द ही नयी सरकार बन जाएगी। तालिबान ने कहा है कि इसके सुप्रीम कमांडर हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा अफ़ग़ानिस्तान सरकार का नेतृत्व करेंगे। संभव है कि उनके अधीन प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति काम करें। रिपोर्ट है कि गवर्निंग काउंसिल की तरह की व्यवस्था होगी। लेकिन यह सरकार किस तरह की होगी, सरकार में कौन-कौन लोग शामिल होंगे, महिलाओं को किस तरह की जगह दी जाएगी, इस तरह की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। तालिबान के अधिकारी अहमदुल्ला मुत्ताकी ने सोशल मीडिया पर कहा कि काबुल में राष्ट्रपति भवन में एक समारोह की तैयारी की जा रही है।