अफ़ग़ानिस्तान में जल्द ही नयी सरकार बन जाएगी। तालिबान ने कहा है कि इसके सुप्रीम कमांडर हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा अफ़ग़ानिस्तान सरकार का नेतृत्व करेंगे। संभव है कि उनके अधीन प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति काम करें। रिपोर्ट है कि गवर्निंग काउंसिल की तरह की व्यवस्था होगी। लेकिन यह सरकार किस तरह की होगी, सरकार में कौन-कौन लोग शामिल होंगे, महिलाओं को किस तरह की जगह दी जाएगी, इस तरह की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। तालिबान के अधिकारी अहमदुल्ला मुत्ताकी ने सोशल मीडिया पर कहा कि काबुल में राष्ट्रपति भवन में एक समारोह की तैयारी की जा रही है।
गवर्निंग काउंसिल सरकार चलाएगी, अखुंदज़ादा नेतृत्व करेंगे: तालिबान
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
रिपोर्ट है कि तालिबान और अफ़ग़ान नेताओं के बीच अफ़ग़ान सरकार पर सहमति बन गई है। जानिए तालिबान के सुप्रीम कमांडर हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा की क्या भूमिका होगी और सरकार में कौन-कौन शामिल होंगे।

अफ़ग़ानिस्तान के मीडिया टोलो न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान और अफ़ग़ान नेताओं के बीच चर्चा को अंतिम रूप दिया गया है और अब काबुल नई अफ़ग़ानिस्तान सरकार की घोषणा करने के लिए तैयार है। टोलो न्यूज़ ने तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के सदस्य अनामुल्ला समांगानी के हवाले से कहा है, 'नई सरकार पर विचार-विमर्श लगभग तय हो गया है, और कैबिनेट के बारे में आवश्यक चर्चा भी हो चुकी है। हम जिस इसलामी सरकार की घोषणा करेंगे, वह लोगों के लिए एक ... मॉडल होगी। सरकार में कमांडर की उपस्थिति के बारे में कोई संदेह नहीं है। वह सरकार के नेता होंगे और इस पर कोई सवाल नहीं होना चाहिए।'