loader

तालिबान ने कहा- किसी भी देश को अफ़ग़ानिस्तान से कोई ख़तरा नहीं 

अफ़ग़ानिस्तान की हुक़ूमत पर काबिज होने के बाद आतंकवादी संगठन तालिबान ने मंगलवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। इसमें तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पत्रकारों से कहा कि किसी भी देश को अफ़ग़ानिस्तान से कोई ख़तरा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुल्क़ में महिलाओं के हक़ों का सम्मान इसलामिक नियमों के तहत किया जाएगा और मीडिया को भी इन नियमों के दायरे में काम करना होगा। 

अफ़ग़ानिस्तान में 20 साल तक अमेरिकी सेनाओं ने मोर्चा संभाला था लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्होंने वहां से वापसी करना शुरू कर दिया था। इसके बाद तालिबान तेज़ी से आगे बढ़ा और उसने मुल्क़ की सत्ता को अपने हाथ में ले लिया। 

तालिबान के इस तरह के एलानों के बाद माना जा रहा है कि उसका रूख़ थोड़ा नरम हुआ है लेकिन उसने कहा है कि वह इसलामिक नियमों को लागू करवाएगा। 

ताज़ा ख़बरें

जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि तालिबान ऐसी सरकार बनाना चाहता है, जिसमें सभी पक्ष शामिल हों। मुजाहिद ने कहा, “हम कोई भी आंतरिक या बाहरी दुश्मन नहीं चाहते। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है और अपने नेता के हुकुम के मुताबिक़ हमने सभी को माफ़ कर दिया है।” 

मुजाहिद ने आगे कहा, “किसी से कोई बदला नहीं लिया जाएगा, चाहे वे सेना के लोग हों या फिर विदेशी ताक़तों के साथ काम कर चुके हों। उनके घरों की तलाशी भी नहीं ली जाएगी।” प्रवक्ता ने कहा कि महिलाएं स्वास्थ्य सहित बाक़ी जगहों पर काम कर सकती हैं लेकिन उन्हें इसलामिक नियमों के तहत ही काम करना होगा। उन्हें पढ़ने की भी आज़ादी होगी। 

अफ़ग़ानिस्तान में 1996-2001 तक चले इसलामिक शासन में इस आतंकवादी संगठन की ओर से महिलाओं को घर से बाहर जाकर काम करने की आज़ादी नहीं दी गई थी। लड़कियां स्कूल नहीं जा सकती थीं और महिलाओं को बुरक़ा पहनकर ही बाहर निकलना होता था। 
दुनिया से और ख़बरें

मीडिया को हिदायत

प्रवक्ता ने कहा कि मीडिया अपना काम करते रहे लेकिन इसलामिक नियमों के ख़िलाफ़ कोई प्रसारण नहीं होना चाहिए, प्रसारण पूरी तरह निष्पक्ष होना चाहिए और किसी को भी ऐसा कुछ प्रसारित नहीं करना चाहिए जो हमारे राष्ट्रीय हितों के ख़िलाफ़ हो। उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में नशीले पदार्थों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। 

इस बीच, यूरोपियन यूनियन ने तालिबान से कहा है कि वह अफ़ग़ानिस्तान की सरकार के साथ तभी  सहयोग करेगा जब वह महिलाओं सहित बाक़ी लोगों के मौलिक अधिकारों का सम्मान करेगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को अफ़ग़ानिस्तान के मामले में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक ली। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद रहे। 

खाली किया दूतावास 

इस बीच, भारत ने काबुल में स्थित अपने दूतावास को खाली कर दिया है। भारतीय वायु सेना का C-17 विमान मंगलवार सुबह काबुल एयरपोर्ट से उड़ा और गुजरात के जामनगर पहुंचा। विमान में आए भारतीय अफ़ग़ानिस्तान के अलग-अलग इलाक़ों में फंस गए थे, इन सभी को काबुल एयरपोर्ट पर लाया गया। भारत में भी लोग अफ़ग़ानिस्तान में फंसे अपने परिवार वालों के लिए परेशान हो रहे हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें