ऑस्ट्रेलिया के मशहूर बॉन्डी बीच पर हुई भीषण गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे ‘आतंकवादी हमला’ बताया है।
ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर मास शूटिंग
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के विश्व प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर रविवार शाम को यहूदी त्योहार हनुक्का उत्सव के दौरान हुए सामूहिक गोलीबारी को पुलिस ने आतंकी हमला घोषित कर दिया है। इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें बच्चे और एक पुलिस अधिकारी शामिल हैं। 10 से ज़्यादा घायल होने की रिपोर्ट्स हैं और इनमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। हमलावरों ने यहूदी समुदाय को निशाना बनाया, जो 'हनुक्का बाय द सी' कार्यक्रम में जुटे थे।
मीडिया रिपोर्टों में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि हमला महीनों से योजना बनाकर किया गया लगता है। दो हमलावरों ने बॉन्डी बीच पार्क के बच्चों के खेल क्षेत्र के पास गोलीबारी शुरू की। एक हमलावर मौके पर मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर हिरासत में है और इलाज चल रहा है। एक हमलावर की पहचान 24 वर्षीय नवेद अकरम के रूप में हुई है, जो सिडनी के दक्षिण-पश्चिमी इलाके बोनीरिग का रहने वाला है। उसके घर पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि एक बहादुर राहगीर ने हमलावरों में से एक से शॉटगन छीन ली और उसे निशाना बनाया, जबकि दूसरा हमलावर पुल से गोली चलाता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कम से कम तीन हथियारों का इस्तेमाल हुआ और हमलावर गोला-बारूद की बेल्ट पहने थे। हमलावरों की कार में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानी आईईडी मिले, जिन्हें बम स्क्वॉड ने निष्क्रिय किया। पैदल पुल के नीचे विस्फोटक की अफवाह की भी जांच चल रही है।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। 26 यूनिट्स, हेलीकॉप्टर, पैरामेडिक्स और स्पेशल ऑपरेशंस टीम तैनात की गईं। घायलों को सेंट विंसेंट, रॉयल प्रिंस अल्फ्रेड और सेंट जॉर्ज अस्पतालों में ले जाया गया।
धानमंत्री एंथनी अल्बनीज का बयान
अल्बनीज ने इसे 'शॉकिंग और डिस्ट्रेसिंग' बताते हुए कहा कि यह यहूदी समुदाय पर लक्षित आतंकी हमला है। उन्होंने कहा, 'यहूदी ऑस्ट्रेलियाई लोगों पर हमला हर ऑस्ट्रेलियाई पर हमला है।' उन्होंने कैबिनेट की नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और न्यू साउथ वेल्स पुलिस के साथ मिलकर काम करने की बात कही।
न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा कि बॉन्डी से आ रही तस्वीरें और रिपोर्ट्स बेहद परेशान करने वाली हैं। उन्होंने इसे यहूदी समुदाय पर लक्षित हमला बताया और कहा कि आतंकवादियों को समाज को बांटने नहीं दिया जाएगा।
एग्जीक्यूटिव काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलियन ज्यूरी के को-चीफ एग्जीक्यूटिव एलेक्स रिवचिन ने हमले को भयानक बताते हुए पुष्टि की कि यह हनुक्का उत्सव के दौरान हुआ और उनकी मीडिया एडवाइजर घायल हुईं।बॉन्डी बीच सिडनी के पूर्वी तट पर 3000 फीट से अधिक लंबा विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां रोजाना हजारों लोग आते हैं। यह घटना लगभग 11 साल पहले सिडनी के लिंड्ट कैफे बंधक संकट की याद दिलाती है। बता दें कि 15-16 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हुआ एक आतंकवादी हमला था। यह घटना सिडनी के व्यस्त मार्टिन प्लेस क्षेत्र में स्थित लिंड्ट चॉकलेट कैफे में घटी, जहां एक अकेले बंदूकधारी ने कैफे के ग्राहकों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी।
इसराइली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने इसे घृणित आतंकवादियों का हमला बताया। मुस्लिम संगठनों ने भी हमले की निंदा की। जांच जारी है, पुलिस ने क्षेत्र खाली कराया है और जनता से दूर रहने की अपील की है। यह हमला यहूदी-विरोधी भावनाओं में वृद्धि के बीच हुआ है, जो ग़ज़ा युद्ध से जुड़ा माना जा रहा है।