थाईलैंड में हुई एक बेहद दर्दनाक घटना में एक शख्स ने गुरुवार को 34 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वालों में 22 बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना नोंगबुआ लाम्फु के एक चिल्ड्रन डे केयर सेंटर में हुई है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाला शख्स पूर्व पुलिस अफसर है।
थाईलैंड में 22 बच्चों सहित 34 लोगों की गोली मारकर हत्या
- दुनिया
- |
- 6 Oct, 2022
हत्यारे पान्या खामराब ने अपनी पत्नी और अपने बच्चे की भी गोली मारकर हत्या कर दी। उसे पिछले साल ही पुलिस की नौकरी से निकाल दिया गया था।

हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस ने तमाम जगहों पर दबिश भी दी लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद को गोलियों से उड़ा लिया। हत्यारे का नाम पान्या खामराब है। हत्यारे ने वारदात को क्यों अंजाम दिया, इस बारे में पता नहीं चल सका है।