अफगानिस्तान गुरुवार शाम को तीन धमाकों से दहल उठा। ये धमाके मज़ार-ए-शरीफ की शिया मस्जिद समेत तीन स्थानों पर हुए। करीब तीस लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसकी निन्दा की है।
बल्ख प्रांत के मजार-ए-शरीफ की शिया मस्जिद में 12 लोगों की मौत हुई, जबकि दो अन्य शहरों में हुए बम हमलों में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं। इन धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने कथित तौर पर ली है।
मजार-ए-शरीफ की सह डोकान मस्जिद में हुए धमाके के बारे में बल्ख प्रांतीय जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अहमद जिया जिंदानी ने कहा, खून और डर हर जगह है। लोग चिल्ला रहे थेष अस्पताल में अपने रिश्तेदारों को तलाश रहे थे। घायलों को खून की कमी न होने पाए, इसके लिए तमाम लोग अस्पताल में रक्तदान के लिए पहुंच गए।
अफगानिस्तान में तीन धमाके, 30 मौतें, शिया मस्जिद निशाने पर
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अफगानिस्तान गुरुवार शाम को तीन धमाकों से दहल उठा। अभी तीन दिनों पहले एक स्कूल के बाहर हमले में भी कई छात्र और नागरिक मारे गए थे।

अफगानिस्तान में मज़ार-ए-शरीफ की शिया मस्जिद को निशाना बनाया गया। Photo TV Grab