पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान में एक बार फिर बवाल हो गया है। दीनी नेता और तहरीक़-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के मुखिया साद रिज़वी के समर्थकों की पंजाब पुलिस के साथ जबरदस्त झड़प हुई है। इसमें पंजाब पुलिस के चार जवान मारे गए हैं। इमरान ख़ान और पंजाब सूबे की हुक़ूमत रिज़वी के समर्थकों से पूरी कड़ाई से निपट रही है। हालात को देखते हुए पंजाब में दो महीने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स को तैनात कर दिया गया है।
पाकिस्तान में टीएलपी समर्थकों का बवाल, 4 पुलिसकर्मियों की मौत
- दुनिया
- |
- 28 Oct, 2021
तहरीक़-ए-लब्बैक पाकिस्तान इमरान ख़ान के लिए मुसीबत बन चुका है। इसके समर्थकों ने लंबे वक़्त से मुल्क़ में बवाल किया हुआ है।

पंजाब के वज़ीर-ए-आला उस्मान बुज़दार ने गुरूवाई को बुलाई गई आला पुलिस अफ़सरों की बैठक में क़ानून व्यवस्था को लेकर सख़्ती बरतने को कहा है।
पंजाब पुलिस का कहना है कि उसके 263 जवान जख़्मी भी हुए हैं और इनमें से कई की हालत गंभीर है। टीएलपी समर्थकों के साथ ये झड़पें मुरीदके और साधुके इलाक़ों में हुई हैं।