पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान में एक बार फिर बवाल हो गया है। दीनी नेता और तहरीक़-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के मुखिया साद रिज़वी के समर्थकों की पंजाब पुलिस के साथ जबरदस्त झड़प हुई है। इसमें पंजाब पुलिस के चार जवान मारे गए हैं। इमरान ख़ान और पंजाब सूबे की हुक़ूमत रिज़वी के समर्थकों से पूरी कड़ाई से निपट रही है। हालात को देखते हुए पंजाब में दो महीने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स को तैनात कर दिया गया है।