loader

आज विश्व को ऐसी सरकारों की जरूरत है जो सबको साथ लेकर चले: पीएम मोदी

अपनी दो दिवसीय यात्रा पर यूएई में गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को संबोधित किया है। 
अपनी दो दिवसीय यात्रा पर यूएई में गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को संबोधित किया है। 
पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व को ऐसी सरकारों की जरूरत है जो सबको साथ लेकर चले। जो स्मार्ट हो, जो टेक्नोलॉजी को बड़े बदलाव का माध्यम बनाए।
जो साफ-सुथरी हो, जो करप्शन से दूर हो, जो ट्रांसपेरेंट हो। जो ग्रीन हो, जो पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों को लेकर गंभीर हो।
उन्होंने कहा कि भारत ने हाल के दिनों में एक बड़ा बदलाव देखा है। भारत का स्वच्छता अभियान हो, डिजिटल साक्षरता अभियान हो या बालिका शिक्षा अभियान, ऐसे हर बड़े लक्ष्य की सफलता जन-भागीदारी से ही सुनिश्चित हुई है।
सामाजिक और वित्तीय समावेशन हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। हमने 50 करोड़ से अधिक लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा है। ये वे लोग थे जिनके पास कोई बैंक खाता नहीं था। यह हमारे निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि भारत फिनटेक और डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में वैश्विक मंच पर चमक रहा है। 
सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र पर चलते हुए हम उसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और सैचुरेशन की अप्रोच पर बल दे रहे हैं। सैचुरेशन की अप्रोच, यानी सरकार की योजनाओं के लाभ से कोई भी लाभार्थी छूटे नहीं, सरकार खुद उस तक पहुंचे। गवर्नेस के इस मॉडल में भेदभाव और भ्रष्टाचार दोनों की ही गुंजाइश समाप्त हो जाती है।
उन्होंने कहा कि हम ना केवल सरकारों के साथ उपस्थित चुनौतियों का समाधान करेंगे, बल्कि विश्व-बंधुत्व को भी मजबूती देंगे। एक विश्व-बंधु के रूप में भारत इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। अपनी जी20 प्रेसिडेंसी के दौरान भी हमने इसी भावना को आगे बढ़ाया। हम एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य के भाव के साथ चले। 
दुनिया से और खबरें

आज दुनिया के समक्ष अनेकों चुनौतियां हैं 

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के समक्ष अनेकों चुनौतियां हैं। आज आतंकवाद मानवता के सामने नई चुनौतियां लेकर आ रहा है। आज समय के साथ जलवायु चुनौतियां व्यापक होती जा रही हैं। एक तरफ घरेलू चिंताएं हैं तो दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था अस्त-व्यस्त नजर आ रही है।
मेरा सबसे बड़ा सिद्धांत रहा है कि, मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस। हमने गवर्नेंस में जन-भावनाओं को प्राथमिकता दी है। हम देशवासियों की जरूरत के प्रति संवेदनशील हैं। हमने लोगों की जरूरतों और लोगों के सपनों को पूरा करने पर ध्यान दिया है। 
मैं मानता हूं कि सरकार का अभाव भी नहीं होना चाहिए और सरकार का दबाव भी नहीं होना चाहिए। बल्कि मैं तो ये मानता हूं कि लोगों की जिंदगी में सरकार का दखल कम से कम हो, ये सुनिश्चित करना भी सरकार का काम है।
उन्होंने कहा कि, मैंने हमेशा ऐसा इनवायरमेंट बनाने करने पर जोर दिया है, जो नागरिकों में उद्यम और उर्जा दोनों को और बढ़ाए। हम ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर अप्रोच के साथ-साथ संपूर्ण समाज को साथ लेकर भी चले हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि प्रकृति से जितना हासिल किया है, उसे लौटाने का प्रयास भी करना चाहिए। इसलिए भारत ने विश्व को एक नया मार्ग सुझाया है, जिस पर चलते हुए हम पर्यावरण की बहुत मदद कर सकते हैं। ये मार्ग है मिशन लाइफ यानी लाइफस्टाइल फॉर इनवायरमेंट। 
भारत आज सौर, पवन, हाइड्रो के साथ-साथ जैव ईंधन, हरित हाइड्रोजन पर भी काम कर रहा है। इसलिए भारत ने विश्व को एक नया मार्ग सुझाया है, जिस पर चलते हुए हम पर्यावरण की बहुत मदद कर सकते हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें