अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ (ईयू) से भारत और चीन पर 100 प्रतिशत तक के टैरिफ लगाने का आग्रह किया है। यह मांग रूस के तेल खरीद को लेकर मॉस्को पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। यह मांग यूक्रेन युद्ध जल्द से जल्द खत्म कराने के नाम पर की गई है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने वाशिंगटन में अमेरिकी और ईयू अधिकारियों की बैठक में वर्चुअल भाग लेते हुए यह प्रस्ताव रखा।