अमेरिकी कांग्रेस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महत्वाकांक्षी 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' को मंजूरी दे दी है। 'बिग ब्यूटीफुल बिल' के नाम से भी जाने जाना वाला यह विधेयक गुरुवार को सदन में 218-214 के मत से पारित हुआ। इससे पहले मंगलवार को सीनेट में 51-50 के मामूली अंतर से पारित हुआ था, जिसमें उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने टाई-ब्रेकिंग वोट डाला था। यह ट्रंप के लिए एक बड़ी राजनीतिक जीत है, क्योंकि उन्होंने अपनी पार्टी के भीतर और बाहर कड़े विरोध के बावजूद इस विधेयक को 4 जुलाई की समय सीमा से पहले पारित कराने का लक्ष्य रखा था। 4 जुलाई को अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। अब इस विधेयक पर राष्ट्रपति का दस्तख़त होना बाक़ी है।