भारत के पड़ोसी पाकिस्तान और चीन क्या परमाणु हथियारों का जखीरा जुटाने में लगे हैं? और यदि ऐसा है तो दो मोर्चों पर भारत एक साथ इनसे कैसे निपटेगा? ये सवाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक चौंकाने वाले खुलासे के बाद खड़े हो रहे हैं। ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्तान गुप्त रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि चीन, रूस और उत्तर कोरिया भी गुप्त रूप से परमाणु परीक्षण कर रहे हैं इसलिए अमेरिका भी परमाणु परीक्षण करेगा।