नई दिल्ली द्वारा अमेरिका के भारत और पाकिस्तान के बीच 'सीज़फायर' करवाने के दावे पर बार-बार खंडन करने के बावजूद, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप लगातार चौथी बार इस संघर्ष को समाप्त करने का श्रेय खुद को देने से नहीं रुके। उन्होंने कहा — एक ऐसा संघर्ष जो “लाखों लोगों की जान ले सकता था।” फिर उन्होंने यहां तक मजाक में कहा कि अब भारत और पाकिस्तान के नेता “एक अच्छा डिनर” साथ में कर सकते हैं।