कभी करीबी दोस्त रहे डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क अब बन गए हैं कट्टर दुश्मन। एप्सटीन फाइल्स को लेकर मस्क के सनसनीखेज दावे ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है। क्या इन फाइल्स से ट्रंप का गुप्त अतीत सामने आएगा?
मस्क का यह दावा बेहद गंभीर है, क्योंकि जेफ्री एप्सटीन एक कुख्यात यौन अपराधी थे, जिन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोप थे। उन्होंने 2019 में जेल में आत्महत्या कर ली थी। मस्क ने अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया, जिससे यह बयान और भी विवादास्पद हो गया।
2021 में जारी फ्लाइट लॉग्स के अनुसार, ट्रंप ने एप्सटीन के निजी जेट में सात बार यात्रा की थी, लेकिन इसमें यात्रियों की उम्र का जिक्र नहीं था।