अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पॉल इंग्रासिया को व्हाइट हाउस के विशेष परामर्शदाता दफ्तर का नेतृत्व करने के लिए चुना है। लेकिन पॉल इंग्रासिया के विवादास्पद नस्लवादी विचारों और नाजी समर्थक बातों ने अमेरिकी सीनेट में हंगामा मचा दिया है। इंग्रासिया के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट और बयानों में भारतीयों के लिए नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल सामने आया है। इसके बाद सीनेट द्वारा उन पर कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है।
ट्रंप के नस्लवादी गुर्गे पॉल इंग्रासिया ने कहा- 'भारतीयों पर कभी यक़ीन मत करना'
- दुनिया
- |
- |
- 21 Oct, 2025
Trump Nominee Paul Ingrassia: राष्ट्रपति ट्रंप के खास पॉल इंग्रासिया की भारतीयों और नाज़ी समर्थकों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी सामने आने के बाद विवाद छिड़ गया है। व्हाइट हाउस में सलाहकार के तौ पर उनके नामांकन पर रोक लगने की संभावना है।

पॉल इंग्रासिया