शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का के जॉइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में हुई बहुप्रतीक्षित शिखर वार्ता में यूक्रेन में चल रहे युद्ध को समाप्त करने या रोकने के लिए कोई समझौता नहीं हो सका। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को सकारात्मक बताया, लेकिन कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया। हालांकि दोनों नेता अब मॉस्को में अगली मीटिंग करेंगे। पुतिन ने ट्रंप को मॉस्को बुलाया है।