अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग़ज़ा के लिए प्रस्तावित 20-सूत्री शांति योजना को हमास ने शुक्रवार को स्वीकार कर लिया। इसके बाद ट्रंप ने इसराइल से ग़ज़ा पर बमबारी रोकने को कहा है। हमास ने सभी इसराइली बंधकों (जीवित और मृत दोनों) को रिहा करने तथा ग़ज़ा पट्टी की प्रशासनिक सत्ता को एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी तकनीकी विशेषज्ञों की समिति को सौंपने पर सहमति दे दी है। यह घोषणा इसराइल की ग़ज़ा पर चल रही सैन्य कार्रवाई को समाप्त करने और इसराइली सेनाओं की पूर्ण वापसी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
हमास को युद्धविराम मंजूर, ट्रंप ने इसराइल से ग़ज़ा पर बमबारी बंद करने को कहा, मोदी बोले
- दुनिया
- |
- |
- 4 Oct, 2025
Hamas Gaza Ceasefire Trump: हमास ने डोनाल्ड ट्रंप के 20-सूत्रीय ग़ज़ा शांति प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिसमें सभी इसराइली बंधकों को रिहा करने और एक फ़िलिस्तीनी समिति को सत्ता सौंपने पर सहमति जताई गई है। लेकिन क्या इसराइल अब नरसंहार रोक देगाः
