अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि यदि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो अमेरिका 'विशाल टैरिफ' लगाएगा। ट्रंप का यह बयान अमेरिका-भारत व्यापार वार्ताओं में बढ़ते तनाव को दर्शाता है, जहां रूसी तेल आयात एक प्रमुख विवादास्पद मुद्दा बन चुका है।