अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच गुरुवार को दक्षिण कोरिया के बुसान में उच्चस्तरीय बैठक ने अमेरिका-चीन व्यापार में महत्वपूर्ण मोड़ ला दिया है। ट्रंप ने बैठक के बाद घोषणा की कि अमेरिका ने चीन से आयातित वस्तुओं पर लगाए गए शुल्क को 10 प्रतिशत घटाकर कुल 47 फीसदी कर दिया है। यह कदम फेंटेनाइल ड्रग तस्करी, रेयर अर्थ मिनरल्स एक्सपोर्ट प्रतिबंधों और कृषि उत्पादों की खरीद जैसे मुद्दों पर सहमति के बदले में उठाया गया है।