अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। इस मुलाकात में यूक्रेन-रूस युद्ध को ख़त्म करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। ट्रंप ने इसे युद्ध ख़त्म करने का एक सही अवसर बताया। ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात के बाद ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं से भी मुलाक़ात की। ट्रंप ने कहा है कि वह जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फिर बात करेंगे।
'यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने का सही मौक़ा है'- ज़ेलेंस्की से मिलकर ट्रंप बोले
- दुनिया
- |
- 19 Aug, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात के बाद कहा कि यह युद्ध ख़त्म करने का सही समय है। जानें इस बयान का अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर क्या असर होगा। क्या पुतिन मानेंगे?

यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने के लिए ट्रंप और ज़ेलेंस्की ने मुलाकात की
ट्रंप और ज़ेलेंस्की की यह मुलाकात युद्ध को खत्म करने के लिए है। यह बैठक व्हाइट हाउस में शुरू हुई। ट्रंप ने ज़ेलेंस्की का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता की। ट्रंप ने कहा, 'यदि आज सब कुछ ठीक रहा, तो हम एक त्रिपक्षीय बैठक करेंगे और मुझे लगता है कि ऐसा करने पर युद्ध समाप्त होने की सही संभावना होगी... लोग मारे जा रहे हैं, और हम इसे रोकना चाहते हैं... मैं जानता हूं कि राष्ट्रपति (ज़ेलेंस्की), मैं स्वयं और, मेरा मानना है कि व्लादिमीर पुतिन इसे ख़त्म होते देखना चाहते हैं।'