अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। इस मुलाकात में यूक्रेन-रूस युद्ध को ख़त्म करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। ट्रंप ने इसे युद्ध ख़त्म करने का एक सही अवसर बताया। ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात के बाद ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं से भी मुलाक़ात की। ट्रंप ने कहा है कि वह जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फिर बात करेंगे।