अमेरिका में हजारों भारतीय प्रोफेशनल्स और छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। ट्रम्प प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ग्रैजुएट्स को H-1B वीज़ा के लिए पिछले महीने शुरू की गई 100,000 डॉलर की भारी फीस का भुगतान नहीं करना होगा। अधिकारियों ने पहले भी कहा था कि मौजूदा H-1B वीजा धारकों को पिछले महीने घोषित फीस का भुगतान नहीं करना होगा। लेकिन पिछली घोषणा स्पष्ट नहीं थी। इस वजह से तमाम पसोपेश बना हुआ था। लेकिन ताज़ा घोषणा बहुत साफ है और उसमें सारे संशय दूर कर दिए गए हैं।