ब्रिटेन में खदानों के लिए जाने जाने वाले इलाक़े नाटिंघमशायर के बेसेटलॉ में कंजर्वेटिव आखिरी बार 1924 में जीते थे। इस बार 18% के परिवर्तन के साथ कन्जर्वेटिव ने यह सीट लेबर पार्टी से छीन ली। ग्रेट ग्रिम्स्बी की भी यही कहानी है, इस सीट को आख़िरी बार 1935 में जीतने वाले कन्जर्वेटिव ने 14.7% के बदलाव के साथ यह सीट छीन ली।