लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनाक प्रधानमंत्री पद की दौड़ में आगे आ गए हैं। लिज ट्रस प्रधानमंत्री के पद पर सिर्फ 45 दिन तक रहीं और यह ब्रिटेन के किसी भी प्रधानमंत्री का सबसे कम अवधि का कार्यकाल है। लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनाक को हराया था।