अमेरिकी अभियोजकों ने एक सनसनीखेज खुलासे में दावा किया है कि दो भारतीय नागरिकों निखिल गुप्ता और विकास यादव ने खालिस्तानी अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रची थी और इसके साथ ही नेपाल या पाकिस्तान में एक अन्य व्यक्ति की हत्या पर भी चर्चा की थी। यह आरोप न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिला अदालत में इस सप्ताह दायर किए गए 61 पेज के एक दस्तावेज में लगाए गए हैं, जिसमें गुप्ता और यादव के खिलाफ सबूतों की जानकादी दी गई है। निखिल गुप्ता मामले की सुनवाई 3 नवंबर से शुरू होने वाली है।