अमेरिका में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख संगठन ने व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने भारत के ब्राह्मणों पर रूस से तेल खरीद के ज़रिए भारतीय लोगों की क़ीमत पर मुनाफाखोरी करने का आरोप लगाया। इस संगठन ने इसे हिंदू-विरोधी घृणा का हथियार करार देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नवारो को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।