बीजेपी के नेताओं के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर की गई विवादित टिप्पणियों की अमेरिका ने भी निंदा की है। इससे पहले दुनिया के कई इस्लामिक मुल्कों ने बीजेपी नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर भारत के सामने विरोध दर्ज कराया था।
नूपुर विवाद: अमेरिका ने की बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों की निंदा
- दुनिया
- |
- 17 Jun, 2022
इससे पहले इस्लामिक मुल्कों ने भी बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों को लेकर भारत के सामने विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद बीजेपी ने नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की थी।

विरोध के बाद भारत सरकार ने टिप्पणियां करने वालों को फ्रिंज एलिमेंट करार दिया था।
अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि वह भारत में बीजेपी के दो नेताओं के द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा करता है और इस बात से खुश है कि भारत में सत्तारूढ़ दल ने भी उन टिप्पणियों की सार्वजनिक रूप से निंदा की है।
रक्षा विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पत्रकारों से यह बात कही।