डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन 253 इलेक्टोरल वोटों के साथ जीत के पास पहुँच चुके हैं। वह कुल 538 इलेक्टोरल वोटों में से जीत के लिए ज़रूरी 270 वोट से सिर्फ 17 वोट पीछे रह गए हैं। अभी भी 72 इलेक्टोरल वोटों का नतीजा आना बाकी है।

  • डोनल्ड ट्रंप 213 सीटों पर जीत के साथ जो बाइडन से बहुत पीछे हो चुके हैं। लेकिन अपनी जीत का दावा किया है और वोटों की गिनती में घपले का आरोप लगाया है। 
  • लेकिन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप की प्रचार टीम ने पेनसिलविनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में वोटों की गिनती रुकवाने की अपील करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। इन तीनों ही राज्यों में काँटे की टक्कर है।