अमेरिका के गोल्डन डोम की दुनियाभर में चर्चा है। बदलती जियो पॉलिटिक्स में अब हर देश खुद को मजबूत करने में जुटा है। कहा जा रहा है कि इज़रायल से प्रभावित यह गोल्डन डोम चीन और रूस से बढ़ते खतरों से निपटने में कामयाब होगा।