बाइडेन के साथ कमला हैरिस
कमला हैरिस को लेकर जोखिम भी हैं। जनमत सर्वेक्षणों से पता चलता है कि कमला की अनुमोदन रेटिंग उनके जितनी ही कम है। और डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई में, उनका प्रदर्शन लगभग बाइडेन के बराबर ही है।
कमला हैरिस को चुनना डेमोक्रेट्स के लिए जोखिम है, लेकिन इस समय और कोई सुरक्षित विकल्प भी नहीं हैं। और डेमोक्रेट्स का हर दांव ट्रम्प की जीत को पुख्ता करता जाएगा।
बाइडेन के हटने से ट्रम्प के लिए भी लड़ाई इतनी आसान नहीं रह गई है।
डोनाल्ड ट्रम्प