ट्रम्प और कमला हैरिस
सर्वे के मुताबिक आयोवा में एक संभावित बड़ा राजनीतिक बदलाव दिखाई दे रहा है। ऐसा राज्य जहां ट्रम्प ने 2016 और 2020 में जीत हासिल की थी। लेकिन अब सर्वे बता रहा है कि यहां हैरिस को 47 फीसदी और ट्रम्प को 44 फीसदी समर्थन हासिल है। इस तरह हैरिस आयोवा में ट्रम्प से 3 फीसदी समर्थन लेकर आगे हैं।
इस सर्वे के मुताबिक ट्रंप नेवादा में हैरिस से 1 फीसदी, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना में 2 फीसदी और एरिजोना में 3 फीसदी आगे हैं।