ट्रंप प्रशासन ने विदेशी नागरिकों के लिए अमेरिकी वीजा और ग्रीन कार्ड की पात्रता के नियमों को और सख्त कर दिया है। नए दिशानिर्देशों के तहत डायबिटीज, हृदय रोग, कैंसर, सांस रोग, मेटाबॉलिक विकार, न्यूरोलॉजिकल बीमारियां और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जैसी पुरानी बीमारियों से पीड़ित आवेदकों के वीजा को अस्वीकार किया जा सकता है। अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को जारी इस नीति के तहत दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे आवेदकों की पहचान करें, जिनके इलाज को कवर करने में "हजारों डॉलर का खर्च" आ सकता है।
डायबिटीज़, कैंसर, हार्ट की बीमारी के साथ आप यूएस नहीं जा सकते, नियम कड़े
- दुनिया
- |

- |
- 8 Nov, 2025

ट्रम्प प्रशासन ने अमेरिकी वीज़ा नियमों को कड़ा कर दिया। गंभीर रोगों के साथ कोई अमेरिका नहीं जा सकता। बीमारियों से पीड़ित आवेदकों को नई "पब्लिक चार्ज" नीति के तहत वीज़ा देने से मना किया जा सकता है।




















